हर दिन Computer की बढ़ती लोकप्रियता में हम सभी अब Computer पर Depend होने लगे है. हमारा कोई भी E-Work हो Computer इसे बस कुछ ही Minutes में कर देता है. ये बात तो हम सभी जानते ही है कि कोई भी Device हो चाहे वह Low Price का हो या फिर High Price का एक ना एक दिन वह भी ख़राब हो ही जाता है.
ऐसे में जाहिर सी बात है हम अपने Computer को दिन-रात Use करते रहते है तो कुछ
समय बाद उसमें भी कुछ खराबी आती ही है. जिसमें Desktop, CPU, Keyboard, Mouse
शामिल हो सकती है. कुछ दिन पहले की मैं अपनी बात कर रहा हूँ मैं अपना Computer Use
कर रहा था और अचानक Mouse के Right Button काम करना बंद कर दिया है.
आपको भी मैं ये Trick बताने वाला हूँ जिसमें हम आपको बतायेंगें कि कैसे आप
बिना Mouse के Computer Use कर सकते है वो भी Keyboard की Help से??? जिन्होंने
Window बनाये थे, शायद उनको ये भी पता चल ही गया होगा कि Computer Use करते-करते
कही Mouse ख़राब हो गया तो वो Computer User क्या करेंगें.
Keyboard को Mouse कैसे बनाये
1. सबसे पहले अपने Computer Keyboard में Num Lock Button पर Click करें
और देखें कि Keyboard में Num Lock Light जला या नहीं? जब यह Light जल जायेगा तो
Next Step को Follow करें.
Also Read- What is CCC Full Details In Hindi
2. फिर Keyboard में Alt+Shift And कोई भी Num Button को Press करें. आप
देखेंगें कि Cursor Move करने लगा है. इन सभी Num Lock का अलग अलग Work है इसका
जानकारी मैं नीचे Start से बता रहा हूँ.
Function Key Button
|
Work
|
Alt+Shift+9
|
Cursor को ऊपर And Right
Side में लें जाने के लिए
|
Alt+Shift+8
|
Cursor को ऊपर की ओर ले
जाने के लिए
|
Alt+Shift+7
|
Cursor को ऊपर And Left
Side ले जाने के लिए
|
Alt+Shift+6
|
Cursor को Right Side में
लें जाने के लिए
|
Alt+Shift+5
|
किसी भी File पर Click
करने के लिए
|
Alt+Shift+4
|
Cursor को Left Side ले
जाने के लिए
|
Alt+Shift+3
|
Cursor को Right Side And
नीचे ले जाने के लिए
|
Alt+Shift+2
|
Cursor को नीचे लाने के
लिए
|
Alt+Shift+1
|
Cursor को Left Side And
नीचे लाने के लिए
|
Alt+Shift+0
|
किसी भी Document को एक
जगह से दुसरे जगह रखने के लिए
|
Alt+Shift++
|
किसी भी Document पर
Double Click करने के लिए
|
Alt+Shift+-
|
Right Click करने के लिए
|
Alt+Shift+*
|
Mouse के दोनों Button
चालू रखने के लिए
|
Alt+Shift+/
|
Left Click करने के लिए
|
Also Read- Top Five Best Computer Courses For The Students
Final Word
मैंने आपको ऊपर जितना भी Shortcut Key बताया हूँ वो बहुत ही Important है. जब
भी कभी अगर आपका Mouse Work करना बंद कर दें और आप उस Time Computer पर Important Work कर रहे है तो ऐसी स्थिति में आप
ऊपर दिया गया Shortcut Key का Use करके आप बिना Mouse के ही Keyboard की Help से
अपने Computer पर Work कर सकते है. वैसे भी यह Trick बहुत ही कम Computer User को
पाता है But अब तो आपको पाता हो ही गया है. इस Trick की Help से आप Keyboard को
Mouse बना सकते है.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें
Thanks to Reading This
Post
Post a Comment
If there is any kind of question in this post, then tell it through the comment, we will be happy to answer all your questions.