इस Post में हम Tally के बारें में पूरी जानकारी के साथ जानेंगें. कि आखिर हमें Tally को क्यूँ सीखना चाहिए इसे सीख के हमें क्या फायदा होगा तथा Fundamentale Of Tally And Tally में Work कैसे करें. आप इस Post में बताई गई सभी बात को अच्छी तरीके से समझ जाते है तो आपका Career Better हो जाएगा. अधिक बात बताने के कारण हम सिर्फ Direct Topic पर आते है.
Tally क्या है.
यह एक ऐसा Software होता है जिसके अंतर्गत हम सभी Company, Business Data को एक सुरक्षित Software में उस सभी कामों के विवरण का लेखा-जोखा को सही तरीके से करना ही Tally कहलाता है.
इसके अंतर्गत हम Company Creating, Ledger Creating, Voucher Creating, Group Creating, Sub Group Creating का काम सफलता पूर्वक करते है.
Tally का Work कहाँ पर होता है
Tally का Work अधिकतर ऐसे जगह जैसे Company, Bank आदि में किया जाता है. Company में Tally Software का Use कर के हम इस बात का जानने का प्रयास करते है कि हमारे Company में कितना वस्तु को बनाया गया है तथा उन सभी वस्तु में हमारे Company ने कितने वस्तु का Sell कर दिया है. इन सभी वस्तु को तैयार करने में कितना Money को इस Work को करने में लगाया गया था तथा वह वस्तु को हमारे Company ने Sell कर के कितना अधिक Profit या Loss में है.
Bank में भी Tally का Use किया जाता है. Bank में Tally का Use कर के यह पता लगाने का कोशिश किया जाता है कि हमारे Bank Customer ने अपने Bank Account में कितना Money को जामा किए है तथा Money जामा होने के बाद उन्होंने कितना Money ( राशी ) को निकालें है. और भी बहुत सारी Work होती है Tally Software के अंतर्गत जो आपको इसे सिखने पर पता चल जाता है.
Tally हम क्यूँ सीखें
अगर आप अच्छी Company में Job करना चाहते है तथा अधिक Money को कमाना चाहते है तो आपके लिए Better होगा कि आप Tally का Knowledge जरुर लें. ऐसी बात नहीं है कि आपको सिर्फ Tally का Knowledge हो जाने से आपको कोई Company Job दे देगा, बल्कि ऐसा है कि आपको Tally का Knowledge लेने के साथ-साथ Fundamentale Of Computer, M.S. Excel, M.S. Word का भी Knowledge होना आवश्यक होता है.
For Example:- आपको सिर्फ Tally का Knowledge है, लेकिन आपको Computer के अन्य Software के बारें में बिल्कुल भी Knowledge नहीं है तो आपको कोई भी Company Job नहीं दे सकती है. कम से कम आपको ऊपर बताया गया Software And Computer का Basic आना आवश्यक होता है. M.S. Word का भी आपको Knowledge हो जाता है आपको Typing भी अच्छी तरीके से आ ही जाएगी जिससे आप Tally में अधिक Work कर सकते है. इसके बाद आपको कोई भी Company Job दे सकती है.
Tally हम कहाँ सीखें
Tally का Knowledge हर कोई लेना चाहता है. जिससे वो सभी Software से अधिक रुपया Tally का Knowledge लेने में खत्म कर देते है. लेकिन हाँ इस पर आपको अधिक रुपया खत्म करने से आपका भविष्य में फायदा भी अधिक होता है. आपके पास Tally सिखने के लिए Two Option है.
1. Your Near Institute
2. Internet
अगर आप Tally का Knowledge Internet से बिल्कुल Free में लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास Computer या Laptop होना आवश्यक होता है. Internet से आप अगर Tally सीखते है तो आपके पास Tally का Certificate नहीं होगा जिससे आपको कोई भी Company या Bank Job नहीं दे सकती है. Tally का Knowledge होने के साथ साथ आपको उसका Certificate होना भी आवश्यक होता है.
Note:- अगर आपके पास Tally का Knowledge है लेकिन आपको उसका Certificate नहीं है या आपके नजदीकी Computer Institute अधिक रुपया की माँग कर रही है तो हमारी >Computer Institute आपको Tally या
किसी अन्य प्रकार का Computer
Diploma Course
D.C.A. ( Duration Six Month )
Tally ( Duration Three Month )
D.F.A. ( Duration Nine Month )
A.D.C.A. ( Duration One Year )
D.T.P. ( Duration Three Month )
P.G.D.C.A. ( Duration One Year )
C.T.T.C. ( Duration Three Month )
इत्यादि का Original Certificate आपको
सबसे कम किमत में दिया जाएगा. Diploma
Certificate लेने के लिए आप हमारे Website के Contact
Us Page पर Click कर के हमसे Contact करें. हम आपको जल्द ही Reply दे कर आपसे Call पर संपर्क
करेंगें.
|
Tally
Software को कैसे Download करें
Tally Software का दो
प्रकार के Software होता
है.
1. Tally 9.0
2. Tally.ERP 9
1. जब आप Tally.Erp 9 Software को Download कर लेते है तो आप इसे अपने Computer या Laptop में Install करने के बाद Open करें. Opne करने के बाद आपके सामने जैसा नीचे Picture में बताया गया है वैसा Open हो जाएगा, जहाँ पर आपको First Tally Work Create Company पर Click करना है.
2. इस पर Click करते ही आपके सामने जैसा नीचे Picture में बताया गया है वैसा Window Open हो जाएगा.
1. यहाँ पर अपने Company का नाम Type करें या आप First बार Tally में Work कर रहें है तो आप अपना भी नाम Type कर सकते है.
2. आप जैसे ही अपने Company का नाम या फिर अपना नाम Type कर के Keyboard का Enter Button पर Click करते है तो आपने ऊपर जो नाम Type किए है वो नीचे Show होने लगेगा, जहाँ पर आपको Company Name के आगे Pvt. Ltd. Type कर के Enter Button को Pess करें.
3. आपका Company या फिर आपका Address क्या है वो सभी जानकारी यहाँ पर Type करें.
4. आप किस Country के है वो Country को Select करें.
5. आप जो भी Country से Belog करते है उस Country के किस State से आप Belog करते है उसका Option दिया हुआ रहता है, उसे आप Select करें.
6. अपना Pincode को Type करें.
7. Telephone Number को Type करें, अगर आपके पास Telephone Number नहीं है तो आप इसे Blank ही रहने दें, फिर Enter Button को Pess करें.
8. अपना Company या फिर अपना Mobile Number को Type कर के Enter Button को Pess करें.
9. अपना Company या फिर अपना Email को Type कर के Enter Button को Pess करें.
10. यहाँ पर Enable Auto Backup पर Yes Type करें.
11. आप India से Belong करते है तो यहाँ पर India का Currency Symbol पहले से ही दिया हुआ रहता है उसके बाद Enter Button को Pess करें.
12. यहाँ पर आप कब से Tally में Work कर रहे है वो Type करें.
For Example:- मैं 1-1-2018 Tally में Work कर रहा हूँ.
13. यहाँ पर आप Tally में कब तक Work करने वाले है वो Type करें.
For Example:- मैं 31-12-2018 तक Tally Software में Work करूँगा.
14. इस Option पर आप अपने Tally Company Account में Password को Add कर सकते है फिर Repeat Password भी आपको Type करना होगा.
अगर आप अपने Tally Company Account में Password लगाना नहीं चाहते है तो इस Option को Blank ही रहने दें.
15. यहाँ पर आपको अपने Tally Company को Security Cantrol जिससे आपके Tally Account को कोई नहीं देख सकता तो आप इस Option पर Yes Type करें, या फिर No ही रहने दें.
16. इस पर जितना भी पहले से Option दिया हुआ है आप उसमें किसी भी प्रकार का Change नहीं करें बस आप अपने Keyboard से Enter Button को Pess करते जाएँ. Last में पुरे Option को खत्म हो जाने के बाद Yes वाले Option पर Enter Pess कर दीजिए.
बधाई हो आपने Tally के अंतर्गत Company Creating का Work सफलता पूर्वक कर लिए है. मैंने यहाँ पर अपने Website का एक Tally Company Account Create किया हूँ जिसे आप नीचे देख सकते है. ठीक इसी तरह आपका भी New Tally Company Account दिखेगा.
Tally में Company Creating करना बहुत ही आसान है. आशा करता हूँ आपको Tally में Company Creating आ ही चुंका होगा.
आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें.
Thanks to Reading This Post
Kya telly arts wala banda v ker sakda h ji
ReplyDeleteTally को कोई भी कर सकता है, इसके लिए किसी खास Subject निर्धारित नहीं है.
DeleteThanks to Visit our site
nice post...
ReplyDeletefor more about computer tips and tricks please visit:https://hindidea.blogspot.com
Thanks to Visit our site
Deleteटैली अगर हम सिख लेते है अच्छे से तोह हमे कितना रुपये महीने मिलेगा।
ReplyDeleteयह आपके जॉब रोल पर निर्भर करता है
Deletesir me yhe puchna chahata hu ki jbi hm koi company bnate h to uska adrees change kaise hoga
ReplyDeleteTally erp 9 ka Hindi me question and answer send kare
ReplyDeletehi,
ReplyDeleteThanks, for such a great post. I have tried and found it really helpful.
For more details to visit:
Practical Accounting Training.
Professional Course in Commerce.
Thanks to Visit our site
DeleteIt is really a great and useful piece of info. I’m glad that you shared this helpful info with us. Please keep us informed like this. Thank you for sharing.
ReplyDeleteHome Tutors in Lucknow | Home Tuition Service
सायद आप से अच टैली के बारे में और कोई बेहतर नहीं बताया.
ReplyDeleteअगर कोई इसे institute में जा कर सीखना चाहे तो इसका क्या cost पड़ेगा और ये कितने महीने का कोर्स होता है?
इस कोर्स का fee 1000 से अधिक हो सकती है यह उस institute के ऊपर depend करता है. टैली तीन महीने का कोर्स होता है
DeleteMore
ReplyDeleteहा
ReplyDeletebill kaise banate hai
ReplyDeleteआप टैली कोर्स को join कीजिये वहाँ पर आपको सब बताया जायेगा
DeleteThanks to Visit our site
Good tally
ReplyDeleteBhai Gst aane ke bad se Tally software me kya update kiya gaya hai. Kya hume iska alag se version download karna hoga ya hum isi version ka use kar sakte hai.
ReplyDeleteAaj k samay me kaon c tally sikhe gst tally ya ERP 9 kya jyada useful h please bataiye hme achhi job karni hai
ReplyDeletetally erp 9 present me best software hai
Deleteकिया आप बता सकते हे की टेल्ली सीखना 3 महीना से कम में यदि कोई टीचर करवा रहे हो तो वो best रहेगा या नही हमे जल्दी replay दे।।।
ReplyDeleteदेखिये टैली आप तीन महीने से भी कम समय मे कर सकते है। टैली कोर्स का समय हर दिन के घंटे के हिसाब से दिया जाता है।
Deleteअगर आप टैली कम समय मे सीखना चाहते है, तो ऐसी टीचर से जो काम समय मे इसे करवा देते है वो भी बढ़िया से, तो आप उस टीचर से टैली कोर्स कर सकते है
Mujhe aage or sikhna hai so please continue telly erp9
ReplyDeleteसर आपने जैसे भी हमें टैली के बारे में जो भी मैटर अपडेट किया है वह आपका एकदम सही वाक्य है मैं इस पर वर्क भी कर रहा हूं हमको अच्छी खासी सैलरी भी प्राप्त हो रही है राजेश मसाला में lekin Tally sikhne Ka maksad Aata aapko English aana chahiye aur uske sath Hai MS word or Excel Ka Hona Zaroori Hota Hai
ReplyDeleteयह भी सही बात है। धन्यवाद हमारे Visitors को बताने के लिए
ReplyDeleteकंपनी में जितने भी प्रति दिन लेंन देन होते हैं उसको एक ही कंपनी बना कर उसी में फिर एंट्री करते हैं क्या।
ReplyDeletesir mujhe tally erp9 with gst ka accha knoweldge bhi hain or ms excle or word pad ka bhi but mere pass koi job nhi hain.
ReplyDeletemere pass tally instuit ka certificate bhi hai ...
good
ReplyDeleteTally me kon kon se work hota h sir
ReplyDeleteEx. Payroll,chalan
Aur kya Kya kr skte h
Hello,
ReplyDeleteThanks for the shearing good information...
for more info.,
http://www.aiatindia.com
mujhe v karna h aise work.
ReplyDeleteit is nice helpful tally tipe
ReplyDeletethank you vijay pawar
ReplyDeleteटैली अगर हम सिख लेते है अच्छे से तोह हमे कितना रुपये महीने मिलेगा। Best Pirated Movies Downloader is vishay me maine likha hai aap review de dete to achha hota
ReplyDeletebest computer tips
ReplyDeletehttps://www.hindilearn.in/
https://www.questgist.com/
Apne yaha per tally ke bare me bahut hi accha post likha hai. jo bhi beginners hai jo tally ka course karna chahte hai unko bahut help milega
ReplyDeleteThank You
DeleteNice Information Sir
ReplyDeleteGuys, You May Like Our Hindi Tech Blog
Visit https://www.techwithanurag.xyz/2019/08/Web-hosting-kya-hai-hindi.html
Thanks for this information .
ReplyDeleteWe all know about the app GBWhatsApp which is the most popular among all mods of whatsapp. It is unofficial also but there is a lot of features in this app that made people crazy. Today with the new technology people want advance technology in modern era that’s why people attracted more with mods of apps then official. As we know that there are many mods of whatsapp available but GBWhatsApp is the best in all of these.for more Updates Visit Our Gb barman
ReplyDeleteyour site is very nice, and it's very helping us this post is unique and interesting, thank you for sharing this awesome information. and visit our blog site also
ReplyDeleteTamilrockers
Thank You Keep Visit
DeleteHii sir u great
ReplyDeleteThank You
DeleteERP system is used in various areas.Your explanation is helpful for many students. So please also share about ERP software.
ReplyDeleteYou explain it in deep. So thanks for such great information. Please also share here about ERP system.
ReplyDeleteThank You So Much
DeleteBohat hard vai. Great one
ReplyDeleteThank You
DeleteReally loved Tamilrockers Movierulz Filmywap
ReplyDeletewell man keep it up your good work great work.
ReplyDeleteRohit, you explained in detailed about Tally. Really Good brother
ReplyDeleteSaavn apk
Sir, I am a big fan of you, I see
ReplyDeleteyour post daily and get very good
information. it, please approve it
https://shivatechnical.com/kamathipu
ra-mumbai/
Post a Comment
If there is any kind of question in this post, then tell it through the comment, we will be happy to answer all your questions.